11 हेक्तियर में लगे 12100 पौधे जलकर स्वाह, जिम्मेदार मौन
पूर्व में ग्वालगढ़ कंपार्ट में बने प्लांटेशन से हुई थी चंदन के पेड़ों की तस्करी
कोटद्वार। कोटद्वार रेंज के अंतर्गत मालन बीट के ग्वालगढ़ कंपार्ट 3ब में 11 हेक्तियर भूमि पर वर्ष 2020-21 में ग्रीन इंडिया मिशन के तहत प्लांटेशन का निर्माण किया गया था, इस प्लांटेशन में 12100 पौधे अलग-अलग प्रजाति के लगाए गए थे. प्लांटेशन के अंदर सैकड़ो की तादात में चंदन की पौध भी उपजी हुई थी जो की प्राकृतिक रूप से उपजी थी. लेकिन बीते दिनो लापरवाही से ग्वालगढ़ कंपार्ट में लगी आग ने लाखो रुपये की लागत से उपजा प्लांटेशन चला कर राख कर दिया…
अभी तक भी संबंधित अधिकारियों ने जले हुए प्लांटेशन की जांच नहीं करवाई की आखिर किसकी कमी से प्लांटेशन जलकर राख हुआ. वही किसी कर्मचारी को जिम्मेदार भी नही ठहराया.इस घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि वन विभाग के अधिकारी वनों और वन्य जीवों के प्रति सजक नहीं है.