पौड़ी। पौड़ी जिले के श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है, जबकि की जिले के खिर्सू ब्लॉक में 66 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, फिलहाल 102 कोरोना मरीजों का श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में दूसरे प्रदेशों से भी लोग इलाज के लिए आ रहे हैं, आलम यह है कि अस्पताल प्रशासन के सभी आईसीयू बेड भर चुके हैं, हालांकि प्रयाप्त मात्रा में ऑक्सीजन सपोर्ट बेड मेडिकल कॉलेज के पास मौजूद हैं, अस्पताल के आईसीयू में 38 मरीज भर्ती हैं, जिसमें 14 मरीज कोविड सस्पेक्टेड हैं, जबकि 44 लोग ऑक्सीजन सपोर्ट में हैं।
मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि बुधवार को कॉलेज में 11 मरीजों की मौत हुई, 102 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, वहीं बुधवार को श्रीनगर के अल्केश्वर घाट में एक साथ 6 शवों का अंतिम संस्कार किया गया।