रिखणीखाल। रिखणीखाल पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति को 65 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गाडियुपुल के पास से गिरफ्तार किया, अभियुक्त के विरुद्ध रिखणीखाल थाना में अभियोग पंजीकृत किया गया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुमारी पी रेणुका देवी के निर्देशों पर अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का विक्रय करने वालों के खिलाफ व अपराधों की रोकथाम के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था, इसी के तहत शनिवार को थाना रिखणीखाल पुलिस ने गाडियुपुल के समीप चेकिंग के दौरान दर्शन सिंह को 65 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया, अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, तो वही अभियुक्त के अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है, जनपद में अपराधों की रोकथाम व नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने व अवैध तरीके से नशीली पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।