कोटद्वार। कोटद्वार की नदियों में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है देर शाम को स्थानीय निवासियों की शिकायत पर उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौडियाल व तहसीलदार विकास अवस्थी अन्य राजस्व कर्मचारियों के साथ मालन नदी के किनारे पर मानपुर कलालघाटी स्थित अवैध आरबीएम स्टोको में पहुंचे, राजस्व विभाग की टीम की सूचना पाते ही स्टॉक से कर्मचारी जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर फरार हो गए, लेकिन दो आरबीएम से भरे डंपर भागने में कामयाब नहीं हो पाए, उपजिलाधिकारी के निर्देशो पर तहसीलदार ने दोनो डंपरों को सीज कर कौड़िया चेकपोस्ट खड़ा कर दिया, उपजिलाधिकारी व तहसीलदार की संयुक्त कार्यवाही के बाद अवैध भंडारण स्वामियों में हड़कंप मचा गया।\