आग से भभक रहे कोटद्वार रेंज के जंगल, वन विभाग के दावों की खुली पोल
कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग के अंतर्गत कोटद्वार रेंज की गुलरझाला बीट में जंगल धूं-धूं जल रहे …वन विभाग के तमाम दावे फेल होते नजर आ रहे है… कई हेक्टियर जंगल जलकर राख…..
लाखों-करोड़ों की बेशकीमतीवन संपदा आग की भेंट चढ़ रही है। पिछले कुछ दिनों से जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ी हैं। जिससे वातावरण में अजीब सी धुंध छाई हुई है। तापमान में अचानक से बढ़ोतरी हो गई है। वहीं, जंगलों की आग से वन्य जीव- जंतुओं में खतरा मंडराने लगा है।
हर वर्ष वन विभाग वनाग्नि की रोक थाम के लिए तमाम दावे करता है… लेकिन फायर सीजन आते सारे दावे खोखले साबित होते नजर आते है…
आप को बता दे कोटद्वार रेंज की गुलरझाला बीट में रिजर्व फारेस्ट में लगी आग ने वन विभाग के तमाम दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है… जिस जगह रिजर्व फारेस्ट में आग लगी है उस क्षेत्र में कोस दूर आबादी वाला क्षेत्र है… ऐसे में घनघोर वन क्षेत्र के अंदर आग लगने से वन विभाग की कार्य शैली पर भी प्रश्न चिह्न खड़े कर रहा है…..
वही उप प्रभागीय वनाधिकारी कोटद्वार पूजा पयाल का कहना है कि कोटद्वार रेंज में वनाग्नि की घटना हुई है पहली प्राथमिकता आग पर काबू पाना है इसके बाद आबादी से दूर रिजर्व फारेस्ट में वनाग्नि की घटना की जांच की जायेगी… घटना के बाद से वन कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है….. वनाग्नि की घटना को अंजाम देने वालो को बक्सा नही जाएगा….