लोक निर्माण विभाग दुगड्डा की 87 लाख लागत की सड़क पर उगी घास
कोटद्वार। 87 लाख की लागत से बनी सड़क पर अब घास पूरी तरह उग गई है.. सड़क बनने के बाद जनवरी माह में घास पूरी तरह उगी नही थी… उस दौरान लोक निर्माण विभाग के कई अधिकारियों ने सड़क का निरीक्षण किया था..
आप को बता दे कि भाबर के हल्दुखाता क्षेत्र में जनवरी माह में लोक निर्माण विभाग के द्वारा लगभग 87 लाख की लागत से सड़को का निर्माण किया था ….. सड़क की गुणवत्ता के कारण जनवरी माह में सड़क पर घास पूरी तरह से उग नही थी… लेकिन अप्रैल माह में सकड़ पर घास अच्छी तरह से उग गयी है… अब देखने वाली बात यह होगी कि लोकनिर्माण विभाग सड़क पर उगी घास को कब काटेगा ….