वन चौकी से 300 मीटर दूर रिजर्व फारेस्ट में तस्करों ने पांच हरे चंदन के पेड़ों पर चालयी आरी विभाग मौन
कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के अंतर्गत रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र में तस्करों ने चंदन के पांच हरे पेड़ों पर आरी चला दी। मामला बीती रात का है जब 4 से 5 तस्करो ने कोटद्वार रेंज की जगदेव बाबा मंदिर के समीप खड़े पांच चंदन के पेड़ो पर आरी चला दी…. तस्कर चंदन के पेड़ों को अपने साथ ले जाने में सफल रहे……
आपको बता दे कि जिस जगह पर चंदन के हरे पेड़ों पर आरी चलायी गयी वहां से 300 मीटर दूर वन विभाग की चौकी स्थित है…. मामला यही नहीं थमा बीती रात को तस्करों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 534 से सटे सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में खड़े चंदन के पेड़ पर भी आरी चला दी…. एक पेड़ को काटकर नीचे गिरा दिया तो दूसरे को आरी से आधा काट कर छोड़ दिया। लेकिन जिम्मेदार वन विभाग चैन की नींद सोता रहा। विभाग की लापरवाही के कारण लैंसडौन वन प्रभाग में लकड़ी तस्करों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। उससे पूर्व 25 अगस्त 2023 को शिवपुर में 13 चंदन के पेड़ो पर तस्करों ने हाथ साफ किया था।