खनन माफियाओं को तहसील कर्मियों से बात करना पड़ा भारी… अज्ञातो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कोटद्वार। बोलता पहाड़ की खबर का असर….बोलता पहाड़ ने 25 नवम्बर को “खनन स्वामी लंबू छोटू के आगे तहसील प्रशासन नतमस्तक” शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी… खबर प्रकाशित होने के बाद तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया…जिसके बाद राजस्व निरीक्षक मैदानी अतर सिंह ने कोतवाली कोटद्वार में अज्ञात लोगों के द्वारा एक राय होकर सरकारी काम में वादा डालने की तहरीर दर्ज करवाई…. तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात अभियुक्त गणो के खिलाफ आईपीसी की धारा 147/149/186/353/332/504 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच सुरु कर दी…
क्या था पूरा मामला…
23 नवंबर 2023 की रात लगभग 11 बजे की बात है जब तहसील प्रशासन का एक वाहन कौड़िया चैक पोस्ट से दिल्ली फार्म की ओर जा रहा था तभी उन्हें रास्ते में कुछ खनन से भरे वाहन दिखे…लेकिन तहसील प्रशासन के वाहन में बैठे अधिकारी/कर्मचारियों ने खनन से भरे वाहनों को पकड़ने की कोशिश नहीं की…. बल्कि खनन स्वामियों के साथ सड़क पर खड़े दिखाई दिए। खनन कारोबारी लंबू छोटू सहित अन्य के समक्ष तहसील प्रशासन भी नतमस्तक दिख रहा था……