कलालघाटी आबादी वाले क्षेत्र घुसा हाथी दहशत में लोग

कोटद्वार। कलालघाटी आबादी वाले क्षेत्र में दो हाथी टहलते नजर आए… मामला देर रात का है। देर रात 12: 35 बजे के लगभग अचानक दो हाथी सड़क पर आ धमके। हाथी को देख आसपास के लोगों की सांस अटक गई। जिस दौरान हाथी सड़क पर टहल रहे थे उस दौरान सड़क पर काफी भीड़ थी। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई और हाथी टहलते -टहलते खेतों में निकल गये।

इस दौरान वन विभाग का कोई भी कर्मचारी इन हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने मौके पर नहीं पहुंचा। इतना जरूर है कि नदियों में अवैध खनन और खनन कारियो के साथ नदी और नदी के आसपास खड़े वनकर्मी जरूर देखें जाएंगे। लेकिन जब भी कोई जंगली जानवर आबादी को रुख करता है तो उसे जंगल की ओर भागने के लिए कोई भी वन कर्मी भी नहीं दिखाई देता।

वहीं वन विभाग के एक जिम्मेदार अधिकारी ने यह कहा कि वन विभाग के कर्मचारी हर जगह तैनात नहीं रह सकते और रही जंगली जानवरों की बात तो वन कर्मियों की ड्यूटी जंगली जानवरों की देख रेख के लिए जंगलों में है ना की आबादी वाले क्षेत्रों में।
जब आप सोच सकते हैं कि इन जिम्मेदार अधिकारियों का रवैया जनता के प्रति कितना उदासीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *