लैंसडौन वन प्रभाग में अवैध खनन जोरो पर विभाग नींद में…
कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए 17 ट्रैक्टर ट्राली की सीज
कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग में अवैध खनन इन दिनों जोर शोर से चल रहा….वन विभाग गहरी नींद में सोया है…. लैंसडौन वन प्रभाग में बहने वाली नदियां खनन माफिया के साथ साथ वन विभाग के लिए भी चांदी उगल रही है।
आप को बता दे कि लैंसडौन वन प्रभाग में बहने वाली सिगड्डी स्रोत, तेली स्रोत, मालन नदी, सुखरौ नदी, ख़ोह नदी व कोलू नदी इन दिनों खनन कारियो के लिए चांदी उगल रही है। यूं तो प्रभागीय वनाधिकारी का कहना है कि लैंसडौन प्रभाग में बहने वाली नदियों में अवैध खनन पूर्णता बंद है…. लेकिन अगर नदियों की हालत पर एक नजर डाली जाए तो नदियों में अभी से 4 से 5 फीट गहरे गड्ढे बन गए हैं…लैंसडौन वन प्रभाग में हो रहे अवैध खनन पर पुलिस ने भी अपनी मोहर लगा दी क्योंकि विगत एक माह के अंदर कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने 17 से भी अधिक ट्रैक्टर ट्रालियों को अवैध खनन में सीज किया है। अब आप पुलिस की कार्यवाही से अनुमान लगा सकते हैं कि लैंसडौन वन प्रभाग में खनन किस कदर चल रहा है।