रेंजर अजय ध्यानी पहुँचे वन गुजरो का हाल चाल जानने
डेरे में जा रहे पानी को किया डायवर्ड
कोटद्वार। बीते रोज भारी बारिश के कारण सिगड्डी स्रोत में निवास कर रहे वन गुर्जरों के घरों में सिगड्डी स्रोत नदी का पानी घुस गया। जिस कारण के वन गुजरो के घरों में रखा हुआ सामान खराब हो गया। देर सांय तक नदी उफान पर रही जिस कारण वन गुर्जर अपने घरों से निकलकर बाहर नदी का तांडव देखते रहे।
सिगड्डी निवासी देवेंद्र अधिकारी की सूचना पर कोटद्वार रेंजर अजय ध्यानी मौके पर पहुंचे और उन्होंने वन गुर्जरों की आपबीती सुनी। अजय ध्यानी ने तत्काल प्रभाव से शुक्रवार को मय स्टाफ के साथ जेसीबी मशीन लेकर वन गुर्जरों के डेरे पर पहुंचे और नदी के पानी को दूसरी ओर डायवर्ट कर दिया साथ ही वन गुर्जरों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस पर वन गुर्जरो के परिवार व सिगड़ी निवासी देवेंद्र अधिकारी ने रेंजर अजय ध्यानी का आभार व्यक्त किया।