लैंसडौन वन प्रभाग में लकड़ी तस्करी के मामले पर जल्द होगी जांच, अधिकारियों ने जुटाए सबूत
कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग की लालढांग रेंज में लकड़ी तस्कर सक्रिय हैं लकड़ी तस्करों को वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का मिला संरक्षण… विभाग के उच्च अधिकारी जल्द बिठा सकते हैं पूरे मामले पर जांच।
जी हां हम यह इसलिए कह रहे हैं कि कुछ दिन पूर्व एक लकड़ी का मिनी ट्रक चिल्लरखाल से कोटद्वार की ओर जा रहा था जिसके पीछे वन विभाग का एक वाहन भी दौड़ रहा था हो सकता है कि यह वाहन लकड़ी के ट्रक को पकड़ने की कोशिश कर रहा हो… इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता.
सूत्रों के मुताबिक सरकारी वाहन में एक जिम्मेदार अधिकारी स्वयं बैठा हुआ था तो वहीं वाहन में चालक भी विभाग का मौजूद नही था…जानकारी के मुताबिक जल्द ही उच्च अधिकारी इस प्रकरण पर जांच करवा सकते है, अगर जांच सही तरीके से होती है तो कई अधिकारी से लेकर कई वन कर्मियों पर कार्रवाई की तलवार लटक सकती है। क्योंकि जिन क्षेत्रों से होते हुये यह लकड़ी का ट्रक सड़कों पर दौड़ रहा था उन क्षेत्रों में मुस्तैदी से वन विभाग के कर्मचारी अपने वाहनों में गस्त करते नजर आते हैं अब बात गले से नहीं उतर रही है कि दिन-रात वन कर्मियों की गश्त के बावजूद भी लकड़ी का ट्रक दिनदहाड़े पन्नी से ढका कर सड़कों पर दौड़ रहा था, आखिर वन कर्मियों को लकड़ी के ट्रक की भनक क्यों नही लगी या फिर वन कर्मी अधिकारियों के इसारे पर नाच रहे थे।