खोह नदी में अवैध तरीके से एकत्रित किये रेत बजरी को प्रशासन ने नदी में फेंका
कोटद्वार। लंबे समय से खोह नदी में अवैध खनन की शिकायत पर उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार के निर्देशों पर नायाब तहसीलदार ने खोह नदी में एकत्रित अवैध तरीके से रेत बजरी को नदी में फेंका। प्रशासन की इस कार्रवाई से आसपास के खनन कार्यों में हड़कंप मच गया।
आपको बता दें कि लंबे समय से खोह नदी में अवैध खनन की शिकायत प्राप्त हो रही थी जिस पर उपजिलाधिकारी के निर्देशों पर नायब तहसीलदार ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया तो खोह नदी के तट पर बड़ी-बड़ी ढेर रेत बजरी की लगी हुई थी। नायब तहसीलदार ने पीडब्ल्यूडी की जेसीबी मशीन से एकत्रित रेत बजरी को खोह नदी में फैला दिया जिस कारण खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।