कोटद्वार। थाना पैठाणी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को 125 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ कर्णप्रयाग रोड के ग्राम सरडा से गिरफ्तार किया। पुलिस के द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पैठाणी में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, साथी अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
थाना पैठाणी में तैनात उप निरीक्षक ओमप्रकाश से मिली जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इस दौरान दो व्यक्तियों को प्रकाश सिंह व कुंवर सिंह के कब्जे से 125 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। अभियुक्तों के खिलाफ थाना पैठाणी में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।