कोटद्वार। कोटद्वार तहसील क्षेत्र के तेलि स्रोत में रिवर ट्रेंनिग नीति के तहत चैनलाइज का कार्य जारी है, खनन करियो के द्वारा नियमो को ताक में रखकर देर रात भी खनन किया जा रहा है, गठित समिति मूक दर्शक बनी।
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड रिवर ट्रेनिंग नीति के तहत कोटद्वार तहसील के सुखरौ और तेलिस्रोत नदियों में चैनेलाइज के कार्य के लिए आवंटन हुआ है, इस दौरान अनुज्ञापी को रिवर ट्रेनिंग से नदी के जल प्रभाव को यथासंभव प्राकृतिक रूप से केंद्रित करने के लिए चैनलाइज का कार्य किया जा रहा है।
जिससे कि नदी तट पर कटाव एवं जानमाल व आबादी में छती होने से बचाया जा सके, इस कार्य के लिए अनुज्ञापियो को चैनेलाइज के लिए सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त से पहले खनन करने की अनुमति दी है लेकिन खनन करियो के द्वारा रात के अंधेरे में धड़ले से तेलीस्रोत में खनन किया जा रहा है, यह सब कुछ तस्वीरों में देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस कदर रिवर ट्रेनिंग नीति में बनाए गए नियमों को ताक में रखकर रात के अंधेरे में सूर्यास्त के बाद भी खनन किया जा रहा है और गठित समिति मूकदर्शक बनी हुई।