कोटद्वार। कोतवाली के खूनीबड़ क्षेत्र में एक बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिस कारण साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आकस्मिक सेवा से राजकीय बेस चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां पर डाक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुये हायर सेंटर रेफर कर दिया।
अस्पताल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुनील चंद पुत्र नंदराम उम्र 25 वर्ष निवासी काशीरामपुर मल्ला साइकिल से खूनीबड की ओर जा रहा था तभी तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिस कारण साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेज कर बाइक सवार की तलाश में जुटी।