ग्रामीणों ने वन विभाग से की गुलदार को पकड़ने की मांग
कोटद्वार। दुगड्डा ब्लाक के सरूडा सकाली गांव में शुक्रवार देर रात को किरन देवी की गौशाला दोबारा से गुलदार आ धमका, गुलदार के धमकने ने से पूरा गांव दहशत के साए में जीने को मजबूर है, ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की।

बतादे की दुगड्डा ब्लॉक के सरूडा सकाली गाँव मे बुधवार 10 मार्च को 8:00 बजे के लगभग गुलदार 4 वर्षीय मयंक को घर के अंदर से खींच कर झाड़ियों में ले गया था, तब मासूम के चाचा मुकेश ने घर से 50 मीटर दूर गुलदार के ऊपर कूद कर उसकी जान बचाई थी, जिसका उपचार राज्य बेस चिकित्सालय कोटद्वार में जारी है, देर रात को गुलदार दोबारा से गांव में देखा गया जिसके बाद गांव के लोग अब दहशत के साये में जीने को मजबूर है, ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की कि वह गांव के आसपास की झाड़ी कटवाये और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाएं जिससे कि ग्रामीणों को गुलदार की दहशत से निजात मिल पाये।