कोटद्वार। कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक युवक को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया, युवक बरेली उत्तर प्रदेश से स्मैक लेकर कोटद्वार क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल और कॉलेजों के बाहर बेचकर मुनाफा कमाता था।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिवम गुंसाई हेरिटेज स्कूल के पास 4.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि कोटद्वार क्षेत्र का मूल निवासी है बरेली उत्तर प्रदेश स्मैक लेकर कोटद्वार के आसपास के स्कूल और कॉलेज में बेचकर मुनाफा कमाता है, अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।