कोटद्वार।  नगर निगम के वार्ड नंबर 35 के कलमगंज क्षेत्र में विगत 2 महीने से पानी की किल्लत बनी हुई है, कई बार स्थानीय निवासियों ने जल संस्थान के अधिकारियों से शिकायत की लेकिन समस्या जस की तस बनी रही, मजबूरन स्थानीय निवासी संदीप सिंह नेगी को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करनी पड़ी, शिकायत दर्ज होने के बाद जल संस्थान के अधिकारीयो में बौखलाहट मच गई, आनन-फानन में जलसंस्थान की जेई प्रीति ,लाइनमैन मान सिंह सहित अन्य कर्मचारी क्षेत्र में पहुंचे और स्थानीय निवासियों से वार्ता करने लगे, इस दौरान मौके पर पहुंचे एक लाइनमैन ने शिकायतकर्ता के साथ बदसलूकी की और कहा कि जहां तक शिकायत कर सकते हो कर लो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते.

इन बातों से लगता है कि जल संस्थान के अधिकारियों और कर्मचारियों की ऊंची पहुंच होने के कारण ही क्षेत्र में पानी की दिक्कतें हो रही हैं, इस मौके पर बलवीर सिंह नेगी, आशीष नेगी, संदीप नेगी, अंकित भंडारी, सौरभ नेगी, मनोज नेगी, विपिन नेगी,अंजू कुकरेती, कृष्णा देवी आदि मौजूद थे।

वही जब इस संबंध में जलस्थान की जेई प्रीति से फोन पर जानकारी चाही गयी तो उन्होंने फोन उठाना जरूरी नही समझा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *