डंपर के टायरो पर किया चोरो ने हाथ साफ, चोरो की धड़पकड़ में लगी पुलिस
कोटद्वार। कोटद्वार कोतवाली के दुर्गापुरी हल्का क्षेत्र में 5 दिन पूर्व चोरों ने डंपर के टायरों पर हाथ साफ कर नौ दो ग्यारह हो गए। लेकिन हल्का में तैनात प्रभारी व उनके सहयोगियों को कानों कान तक खबर नहीं।
मामला दुर्गापुरी के जीवनंदपुर क्षेत्र का है जहां पर एक प्लॉट में खड़े डंपर के पिछले 2 टायर खोलकर चोर नौ दो ग्यारह हो गए। लेकिन हल्का में तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
बतादे की चोरों के द्वारा डंपर को लकड़ी के गुटके में खड़ा किया, उसके बाद टायर खोले गए जबकि टायरों को खोलने के लिए भी चोरों को आधे घंटे का समय से अधिक लगा होगा और उसके बाद टायर को लेकर फरार हुए होंगे। सवाल तो यह भी उठ रहा है क्या बीएल रोड पर देर रात को गस्त नहीं होती, क्या कौड़िया चैक पोस्ट पर रात को वाहनों की चैकिंग नहीं होती, यह तमाम सवाल क्षेत्र में चर्चाओ का विषय बना हुआ।
क्षेत्र में हो रही घटनाओं से तो लगता है कि दुर्गापुरी क्षेत्र अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है। कहीं अवैध शराब की बिक्री तो कहीं चोरों का बोलबाला तो कहीं सट्टे कारोबारियों का बोलबाला अब समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ऐसा कैसे हो रहा है।
वही वरिष्ठ उपनिरिक्षक जगमोहन रमोला ने कहा कि चोरी होने की घटना की सूचना तो है लेकिन अभी तक कोतवाली में लिखित सूचना प्राप्त नही हुई, लिखित सूचना प्राप्त होते ही कार्रवाई की जाएगी।