दुर्गापुरी हल्का क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार, प्रभारी अंजान

कोटद्वार। कोटद्वार कोतवाली के दुर्गापुरी हल्का क्षेत्र में इन दिनों अवैध अंग्रेजी/कच्ची शराब व सट्टा का कारोबार खूब फल फूल रहा है। लेकिन हल्का प्रभारी अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने की वजह है कोतवाली में आराम फरमा रहे हैं।

कई बार क्षेत्र के लोगों ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया था कि क्षेत्र में अवैध कारोबार व अवैध गतिविधियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं लेकिन हल्का प्रभारी ने पुलिस के उच्च अधिकारियों की बात न सुनी।

अगर अवैध गतिविधियों की बात करें तो ताजा मामला बीते सोमबार का है जब एक अधेड़ व्यक्ति मालन नदी में मृत मिला। तब मृतक के पुत्र ने पिता की हत्या की आशंका को लेकर कोतवाली में मामला दर्ज करवाया।

आपको बता दें कि दुर्गापुरी हल्का क्षेत्र में लंबे समय से अवैध कच्ची शराब/अंग्रेजी शराब, सट्टा का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, अवैध कारोबारियों ने जब देखा कि हल्का क्षेत्र में कानून व्यवस्था शून्य है तो अब अन्य अवैध गतिविधियां भी क्षेत्र में पांव पसारने लगी। सब कुछ देखने के बाद भी कोतवाली के दुर्गापुरी हल्का क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है।

वही पूरे मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली ने बताया कि हल्का प्रभारी की शिकायत पूर्व में भी आ चुकी है हल्का प्रभारी क्षेत्र में तैनात नहीं रहते। पूर्व में भी हल्का प्रभारी को अवगत कराया गया था लेकिन अब इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *