सतपुली बाजार में उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में फूड सेफ्टी विभाग ने भरें मिठाइयों के सैंपल
कोटद्वार। दीपावली के त्यौहार को देखते हुए उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में फूड सेफ्टी विभाग नगर पंचायत सतपुली के द्वारा सतपुली बाजार में मिठाइयों के सैंपल लिए गए। इस दौरान नगर पंचायत के ईओ ने होटल सब्जी की दुकानों में साफ सफाई रखने के लिए लोगों को जागरूक कर रेट लिस्ट चस्पा करने की हिदायत दी।
वहीं फूड सेफ्टी विभाग ने एक दुकान स्वामी का फूड सेफ्टी लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन ना होने पर नोटिस जारी किया, साथ ही मिठाई, ब्रेड पकोड़े, पनीर आदि का सैंपल लिया।
5 दुकानों का सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग में चालान भी किया गया। उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि त्योहार के बाद भी इस तरह की कार्यवाही अमल में लाई जाएंगी।