कलालघाटी चौकी क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट… एक घायल..पीड़ित पक्ष पहुंचा चौकी

कोटद्वार। कलालघाटी चौकी क्षेत्र के लोकमणिपुर शीतलपुर के एक युवक के साथ दो युवकों के द्वारा मारपीट का मामला प्रकाश में आया।
बताया जा रहा है कि मारपीट का मामला 20 अक्टूबर के लगभग का है, मारपीट में शीतलपुर निवासी गजेंद्र सिंह बुरी तरह घायल हो गया,जिसका उपचार जारी है। पीड़ित पक्ष ने इसकी सूचना कलालघाटी पुलिस को दी। वही पुलिस का कहना है कि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नही की गई। लिखित शिकायत आने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

वहीं पीड़ित पक्ष लगातार कलालघाटी चौकी के चक्कर लगा रहा हैं। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है किस तरह लोगों का जमवाड़ा चौकी परिसर में लगा हुआ है।

वही चौकी प्रभारी कलालघाटी प्रधुम्न नेगी का कहना है कि 20 अक्टूबर को शराब के नशे में दो पक्षों में झगड़ा हुआ। जिसमें एक पक्ष को चोट आ गई है अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित शिकायत चौकी में नहीं आई है। जैसे ही पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित शिकायत प्राप्त होती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अभी फिलहाल दोनों पक्षों में आपस में बातचीत चल रही है, पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित शिकायत आने पर सम्बन्धितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *