नगर निगम में लाखों रुपये का गबन मुकदमा दर्ज
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम में कर्मचारियों की मिली भगत से 23 लाख 89 हजार 584 रुपये गबन का मामला सामने आया। नगर आयुक्त ने कोटद्वार कोतवाली में नामजद तहरीर दर्ज करवाई। जिसके बाद से नगर निगम के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
आपको बता दें कि कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में आदर्श कॉलोनी पदमपुर सुखरो में विभिन्न गलियों में सीसी मार्ग निर्माण कार्य की निविदा वर्ष 2018 अक्टूबर को हुई थी, जिनका निर्माण कार्य वर्ष 2019 में पूर्ण होकर अनुबंद के मुताबिक भुगतान ठेकेदार किशोर लखेड़ा को वर्ष 2019 में ही किया जा चुका था। लेकिन उसी अनुबंध में छेड़छाड़ कर समान धनराशी दूसरे ठेकेदार(सुमिता देवी) को वर्ष 2021 जून माह में कर दी गयी। जबकि सुमिता देवी का नगर निगम में ठेकेदारी का पंजीकरण दिनांक 26 मार्च 2021 में हुआ है।
पूरे मामले का खुलासा तब हुआ कि नगर निगम कोटद्वार की बैलेंस शीट तैयार की जा रही थी तभी यह तथ्य सामने आया कि निम्नलिखित ठेकेदारों को विभिन्न चेकों के माध्यम से 23 लाख 89 हजार 584 का भुगतान होना पाया गया।
वही नगर आयुक्त किशन सिंह नेगी ने बताया कि नगर निगम में 24 लाख रुपये के लगभग घोटाला सामने आया है जिसकी तहरीर कोटद्वार कोतवाली में दर्ज करवा दी गई है।
वहीं सीओ कोटद्वार गणेश लाल कोहली ने बताया कि नगर आयुक्त कोटद्वार ने लाखों रुपये का गबन के मामले में नामजद तहरीर कोटद्वार कोतवाली में दर्ज करवाई गई, जिस पर थाना कोटद्वार में आईपीसी की धारा 409,420, 467, 468, 471 पंकज रावत(वरिष्ठ सहायक), सुमिता देवी आदि-आदि के नाम पर दर्ज की गई है जल्द ही जांच कर आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।