सतपुली में थाने से तीन सौ मीटर दूरी पर हो रहा अवैध शराब का कारोबार, सीओ ने कहा होगी कार्यवाही
कोटद्वार। सतपुली थाना क्षेत्र के अंतर्गत इन दिनों अवैध शराब का कारोबार खूब फल फूल रहे हैं। स्थानीय लोगों की माने तो थाने से 2 से 3 सौ मीटर की दूरी पर धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री हो रही है लेकिन स्थानीय पुलिस करवाई की बजाय मूकदर्शक बनी है।
आपको बता दें कि सतपुली थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए पूर्व में कई बार आबकारी विभाग ने प्रयास किए लेकिन वह विफल रहा। लेकिन सवाल तो यह है कि आखिर थाने से 2 से 3 सौ मीटर की दूरी पर कैसे अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है और पुलिस को कानों कान तक खबर नहीं यह बात हजम नहीं हो रही है।
वही पुलिस क्षेत्राधिकारी पौड़ी प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पुलिस ने सतपुली बाजार से एक अवैध शराब के कारोबारी को पकड़ कर जेल भेजा था। अगर इस तरह का मामला दोबारा से सामने आ रहा है तो अवश्य कार्रवाई की जाएगी। बताया कि सतपुली थाना प्रभारी को बता दिया गया है कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबारी पर कार्यवाही करें।