युवक ने युवती की आपत्तिजनक फोटो की वायरल मुकदमा दर्ज
कोटद्वार। कोटद्वार तहसील के पौखाल क्षेत्र में एक युवती ने एक युवक पर सोशल मीडिया पर निजी फोटो वायरल करने का आरोप लगाया. राजस्व पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ बी0एन0 एस0 की धारा 77,351,(2)(3) में मुकदमा पंजीकृत किया.
राजस्व उप निरीक्षक ने बताया कि मामला महिला से सबन्धित व वर्तमान में नए कानून लागू होने एवं राजस्व पुलिस संसाधन विहीन होने के कारण उक्त मामले की अग्रिम विवेचना नियमित पुलिस से किया जाना है.
राजस्व उप निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना नियमित पुलिस को हस्तांतरित करने के संबंध में जिलाधिकारी महोदय को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गयी है.