यातायात नियमो के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ परिवहन विभाग ने चलाया अभियान, पांच वाहन सीज
कोटद्वार। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई.
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्रा के नेतृत्व में परिवहन विभाग कोटद्वार के परिवर्तन दल , सचल दल कोटद्वार एवं बाइक स्क्वाड द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा अभियोग में एक विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए 50 वाहनों के चालान किए गए… पांच वाहनों को सीज किया गया,जिसमें बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 16, बिना सीट बेल्ट 8 तथा सड़क सुरक्षा संबंधी अन्य अभियोग एवं बिना प्रपत्रों के वाहन चलाने वालों के चालान किए गए अभियान में आरटीओ कोटद्वार ज्योति शंकर मिश्रा परिवहन कर अधिकारी सचल दल जयंत वशिष्ठ तथा बाइक स्क्वाड परिवर्तन दल सचल दल के कर्मचारी मौजूद रहे…