पौखाल क्षेत्र में अवैध खनन में लिप्त दो डंपर सीज
कोटद्वार। पौखाल क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायत पर उप जिलाधिकारी कोटद्वार के निर्देशों पर कानून गो मनहोर सिंह नेगी व उनकी टीम के द्वारा बीती रात छापेमारी कर अवैध खनन में लिप्त दो डंपरों को सीज कर तहसील परिसर में खड़ा किया.
कानून गो मनोहर सिंह नेगी ने बताया कि वाहन संख्या UK15 CA 2727 व एक डंपर बिना नंबर में अवैध रेत बजरी बरामद हुई. अवैध खनन में लिप्त दोनों वाहनों को सीज कर तहसील परिषद में खड़ा कर दिया गया और उनके खिलाफ खनन परिहार अधिनियम की सुसंगत धारों में कार्यवाही की गई.