राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार भाबर को स्नातकोत्तर महाविद्यालय बनाने व महिला कांस्टेबल की तैनाती को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को भेजा ज्ञापन
कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार भाबर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र संघ पदाधिकारी , पुरातन छात्र परिषद अध्यक्ष व भाबर इकाई द्वारा महाविद्यालय के विभिन्न मांगों को लेकर के विधानसभा अध्यक्ष के पीआरओ मणिराम शर्मा के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष ऋतुभूषण खंडूरी भूषण को ज्ञापन प्रेषित किया ।
वही कोटद्वार कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया ज्ञापन में महाविद्यालय परिसर में महिला कॉन्स्टेबल की तैनाती के लिए मांग की गई।
छात्र नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष के पी.आर.ओ. से महाविद्यालय में मंच बनवाने तथा सीसी.टीवी लगवाने व महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय में परिवर्तन करने की मांग की।
विधानसभा अध्यक्ष के पी.आर.ओ ने आश्वासन दिया जल्द ही महाविद्यालय की सारी मांगें पूर्ण की जाएगी।
वही एस.एच.ओ ने भी आश्वासन दिया की जल्द ही महाविद्यालय में लेडी कॉन्स्टेबल की तैनाती की जाएगी ।ज्ञापन प्रेषित करने में छात्र संघ अध्यक्ष अंशिका केष्टवाल, पुरातन छात्र परिषद अध्यक्ष सागर कंडवाल, जिला सह संयोजक अजय रावत, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मंजीत थपलियाल, सह छात्र प्रमुख शालिनी, छात्र संघ सह सचिव प्रज्वल गैरोला,सचिव आयुष रावत उपाध्यक्ष सौरव आदि मौजूद रहे।