भू माफियाओं द्वारा सरकारी भूमि पर बना डाली अवैध सड़क, काट डाले हरे पेड़
कोटद्वार। कोटद्वार तहसील के अंतर्गत सरकारी भूमि पर सड़क निर्माण, अवैध कब्जा सहित पेड़ काटने का मामला प्रकाश में आया…
मामला कोटद्वार तहसील के ग्राम जुवा के कीमूसेरा गांव का है जहां पर भू माफियाओं द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है सड़क निर्माण के दौरान पेड़ो का अवैध पातन किया गया. भू माफियाओं द्वारा नदी से अवैध खनन भी किया गया. अवैध सड़क कटान से जुवा गांव के लिए बनी लोकनिर्माण विभाग की सड़क पर भी खतरा मंडराने लगा. प्राशाशन की कार्यवाही के बाद भी अवैध सड़क निर्माण व अवैध खनन का कार्य जारी है.
वही पूरे मामले पर उपजिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सिंह सैनी का कहना है कि संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है सरकारी भूमि से अवैध पेड़ काटने के मामले में वन विभाग को कार्यवाही के निर्देश जारी कर दिए गए जबकि सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण और अवैध खनन पर कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी महोदय पौड़ी को रिपोर्ट भेज दी गयी.