जीजीआईसी घमण्डपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय सत्र में कैलाश अधिकारी ने एलपीजी के सुरक्षित प्रयोग की दी जानकारी
कोटद्वार। जीजीआईसी घमण्डपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय सत्र में पांचवें दिन आर्य कन्या पाठशाला के उप प्रबंधक श्री आशुतोष वर्मा एवं भाबर गैस सर्विस के प्रबंधक कैलाश सिंह अधिकारी को आमंत्रित किया गया.
जिसमें उपस्थित छात्राओं को उनके करियर से संबंधित एवं कर्तव्यों से संबंधित प्रेरणा के संबंध में आशुतोष वर्मा द्वारा संबोधित किया गया. वही भाबर गैस एजेंसी के प्रबंधक कैलाश अधिकारी द्वारा छात्रों को LPG के सुरक्षित एवं ECONOMICOLY के प्रयोग की जानकारी दी
कार्यक्रम अधिकारी एकता वर्मा एवं कुसुम रावत की उपस्थिति में करीब 35 से 40 छात्रों ने उक्त जानकारी का लाभ लिया. अतिथि गणों ने कार्यक्रम संचालक एकता वर्मा के प्रयासों की प्रशंसा की एवं उनके योगदान को सराहा.