कण्वाश्रम में दिनदहाड़े चोरों ने स्कूटी पर किया हाथ साफ
कोटद्वार। कण्वाश्रम में मंदिर के बाहर से चोरो ने दिनदहाड़े एक स्कूटी पर हाथ साफ कर दिया। स्कूटी चोरी होने की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। स्कूटी स्वामी ने पुलिस सूचना दी… सूचना के बाद पुलिस स्कूटी की खोजबीन में जुटी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुदर्शन भट्ट निवासी मानपुर कोटद्वार रविवार को कण्वाश्रम स्थित मंदिर में पूजा अर्चना कर रहा था तभी चोरों ने उनकी स्कूटी पर मंदिर के बाहर से हाथ साफ कर दिया। स्कूटी मालिक सुदर्शन भट्ट ने बताया कि स्कूटी संख्या UK15C7852 से वह रोजाना की तरह रविवार को मानपुर कोटद्वार से कण्वाश्रम स्थित मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए गया था, जब पूजा अर्चना कर मंदिर से बाहर आया तो सड़क पर स्कूटी नहीं थी। काफी खोजबीन की लेकिन स्कूटी का पता नहीं चला। स्कूटी मालिक ने कलालघाटी चौकी तैनात पुलिसकर्मियों को स्कूटी चोरी होने की सूचना दी। जिसके बाद से ही कलालघाटी चौकी में तैनात पुलिसकर्मी जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गए।