676 ग्राम अवैध चरस के साथ ई-रिक्शा चालक गिरफ्तार
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने चैकिंग के दौरान अवैध चरस के साथ ई रिक्शा सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार सूदा व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया व ई रिक्शा को सीज कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम द्वारा डिग्री कॉलेज रोड पर चेकिंग की जा रही थी जिसमें एक ई-रिक्शा चालक दलजीत सिंह निवासी- मानपुर कोटद्वार
को चेकिंग हेतु रोका गया। तलाशी लेने पर ई-रिक्शा चालक के पास से 676 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पूछताछ करने पर चालक द्वारा बताया गया कि इस चरस मेरे द्वारा बागेश्वर से मंगाया गया है जिसे मैं कोटद्वार में छोटी छोटी मात्रा में सप्लाई करता हूं। पुलिस टीम द्वारा बरामद माल को मौके पर सील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर वाहन (ई-रिक्शा वाहन संख्या- UK15TA- 2051) को सीज किया गया। उक्त सम्बन्ध में अभियुक्त दलजीत सिंह के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-71/2025, धारा- 8/20/60 NDPS Act पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक उमेश कुमार,उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा सीआईयू, उपनिरीक्ष राजा राम डोभाल, मुख्य आरक्षी शशिकान्त त्यागी, आरक्षी दीपक कुमार,आरक्षी सूर्यकांत मौजूद रहे।