सड़क निर्माण में खराब गुणवत्ता पर भड़की विधानसभा अध्यक्ष
कोटद्वार। लोक निर्माण विभाग दुगड्डा की लापरवाही तो देखिए जहां आबादी है वह तो सड़क नही है… लेकिन जिन जगहों पर आबादी नहीं है उन जगहों पर सड़कों का जाल बनाया जा रहा है ऐसा ही एक मामला तब प्रकाश में आया जब लोक निर्माण विभाग की ओर से किशनपुरी के भरत नगर क्षेत्र में बनाई जा रही लगभग 6 किलोमीटर सड़क के निरीक्षण के लिए अचानक विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण पहुंची…. जहां पर उन्होंने सड़क की खराब गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को मौके से ही फोन पर फटकार लगाई…. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सड़क निर्माण में इंटरलॉक टाइल्स के बीच ज्यादा जगह नहीं छोड़ी जानी चाहिए इस तरह की खराब गुणवत्ता से सड़क अधिक दिन तक नहीं टिक पाएगी…. कहां के अधिकारी निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को कहा कि ठेकेदार का भुगतान रोकने के निर्देश दिए….साथ ही खराब सड़कों को उखाड़ कर दोबारा से बनाने के निर्देश दिए…
ऋतु खण्डूड़ी ने कहा की सड़कों का निर्माण आम जनता की सुविधा के लिए होना चाहिए न की कुछ लोगों की सुविधा के लिए…..आबादी वाले क्षेत्रों में सड़कों की पहले प्राथमिकता दिए जाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए।