पौड़ी में खाई में गिरी बस 6 की मौत 22 घायल
कोटद्वार। मिनी बस संख्या- UK12PB0177 जो कि पौड़ी बसअड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर के लिए अपराह्न 03.00 बजे निकली थी। जो कि तहसील पौड़ी के कोठार बेंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। जानकारी के मुताबिक बस में लगभग 28 लोग सवार होने बताया गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार लगभग 5 यात्रियों की घटना स्थल पर मृत्यु होना बताया जा रहा है। जबकि एक यात्री की हायर सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गयी….बस में सवार सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया है। जिलाधिकारी ने घायलों को उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर रेफर जिला प्रशासन की तत्परता व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को रेस्क्यू कर लिया गया है। जिलाधिकारी डॉ० आशीष चौहान ने घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू तेजी से कराया। दुर्घटना के कारणों की जांच हेतु जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिये हैं।