कोटद्वार में अवैध शराब का धंधा जोर शोर से चल रहा है लोग इसके लिए तरह-तरह के नायाब तरीकों को अपनाकर अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं.

कोटद्वार। पौड़ी जिले के कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा जोर शोर से चल रहा है लोग इसके लिए तरह-तरह के नायब तरीकों को अपनाकर अवैध शराब की बिक्री कर रहे है।

कोतवाली क्षेत्र में कहीं स्कूटी और बाइको से अवैध शराब की बिक्री हो रही, तो कहीं होटल खोल कर, कहीं दुकान खोल कर अवैध शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। लेकिन कोतवाली पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। कोतवाली क्षेत्र में गली मोहल्ला, सड़क, चौराहे ऐसा नहीं है जहां पर अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से ना ही हो रही हो।

बताना जरूरी है कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर जनपद के समस्त विदेशी मदिरा की दुकानें/मदिरा व बीयर गोदाम/एफएल-6/7 बार/ बॉटलिंग प्लांट/सैन्य कैंटीन को मदीरा की बिक्री/परिवहन एवं उपभोग हेतु पूर्ण रूप से जिलाधिकारी के आदेश पर बंद किया गया था। लेकिन कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र की गली मोहल्ला चौराहा व होटलों में धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री जोर शोर से हो रही है।

एक दिन पूर्व ही कोतवाली पुलिस ने 14 बोतल व 45 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्त एक सिम्बलचौड व दूसरा कमल ढाबा से गिरफ्तार कर कार्यवाही की।

अब सवाल तो यह उठता है कि आखिर कोतवाली क्षेत्र के गली मोहल्ला चौराहे व होटल ढाबों में अवैध शराब की बिक्री नहीं हो रही है तो आखिर पुलिस कभी कदा अवैध शराब पकड़ कहां से रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *